विवाह भवन सौंदर्यीकरण कार्य का किया निरीक्षण

गिरिडीह : नगर आयुक्त अनिल कुमार राय ने गुरुवार को विवाह भवन के सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने विवाह भवन के बने कमरे, बाथरूम, हॉल, दरवाजा-खिड़की, किचन का अवलोकन किया. कमरे में लगे एसी के बारे में जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान उन्होंने संवेदक से कई जानकारी ली, साथ ही कुछ निर्देश भी दिये. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 14, 2020 12:57 AM

गिरिडीह : नगर आयुक्त अनिल कुमार राय ने गुरुवार को विवाह भवन के सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने विवाह भवन के बने कमरे, बाथरूम, हॉल, दरवाजा-खिड़की, किचन का अवलोकन किया. कमरे में लगे एसी के बारे में जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान उन्होंने संवेदक से कई जानकारी ली, साथ ही कुछ निर्देश भी दिये.

उन्होंने बताया कि लगभग 74 लाख की लागत से झंडा मैदान के बगल स्थित विवाह भवन सौंदर्यीकरण का कार्य हुआ है. इसमें दो कमरा का निर्माण, कीचन शेड, पैबर ब्लॉक, 18 एसी, फॉल्स सिलिंग, बोरिंग, अंडर ग्राउंड ड्रेन आदि का काम कराया गया है. बताया कि इसी माह निगम द्वारा इसके संचालन के लिए टेंडर निकाला जायेगा. मौके पर संवेदक राजेश शर्मा, रंजन सिंह, रत्नेश कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version