चिकित्सा सुविधा के लाभ से वंचित हैं पालगंज के ग्रामीण

पीरटांड़ प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पालगंज में डॉक्टर और दवाई की कमी के कारण क्षेत्र के लोगों को मुक्कमल चिकित्सा सुविधा नहीं मिल रही है. पालगंज व आसपास के दर्जनों गांव के मरीजों का हाल बेहाल है.

By Prabhat Khabar | April 28, 2024 12:08 AM

पीरटांड़. पीरटांड़ प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पालगंज में डॉक्टर और दवाई की कमी के कारण क्षेत्र के लोगों को मुक्कमल चिकित्सा सुविधा नहीं मिल रही है. पालगंज व आसपास के दर्जनों गांव के मरीजों का हाल बेहाल है. अस्पताल में एक चिकित्सक आते हैं, लेकिन उनके द्वारा लिखी दवामरीज बाहर से खरीदना पड़ता है. पालगंज स्वास्थ्य केंद्र में दवाई नहीं रहने के कारण मरीज को काफी दिक्कतोी हो रही है. स्वास्थ्य महकमा द्वारा अस्पतालों में पर्याप्त व सभी जरूरी दवाएं मुफ्त उपलब्ध कराने का दावा तो किया जाता है, लेकिन हकीकत कुछ और ही है. आर्थिक रूप से सम्पन्न लोग तो दवाइयां खरीद लेते हैं, लेकिन गरीब मरीज बिना दवा के ही चंद दवाइयों के सहारे बीमारियों से लड़ रहे हैं. हालांकि अस्पताल प्रबंधन इन हालातों के बारे में विभाग को लगातार अवगत करा रहा है. इसके बावजूद दवा उपलब्ध नहीं करायी जा रही है. इससे मरीजों सहित उनके परिजनों में आक्रोश पनप रहा है. पालगंज स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर का भी अभाव है. दो डॉक्टरों की पोस्टिंग पालगंज हॉस्पिटल के नाम पर है, लेकिन, एक चिकित्सक ही आते है. डॉक्टरों को अन्यत्र भेज दिया जाता है. इससे अस्पताल की हालत बद से बदतर होते जा रही है.

सौ से अधिक मरीज आते हैं प्रतिदिन इलाज कराने :

यहां प्रतिदिन में सौ से अधिक मरीज प्रतिदिन इलाज कराने को आते हैं. लेकिन, डॉक्टर के नियमित उपलब्ध नहीं रहने से निराश होकर वापस अपने घर लौट जाते हैं. बीपीएम सरिता कुमारी ने बताया कि पालगंज स्वास्थ्य केंद्र में एक चिकित्सक नियमित रूप से जाते हैं. दवा का अभाव है. जिला को इससे अवगत करा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version