बदलते रहे भाजपा के प्रत्याशी व सरफराज के दल, सियासत के केंद्र रहे सालखन सोरेन, जानें गांडेय विधानसभा क्षेत्र का लेखा-जोखा

राकेश सिन्हा कुल वोटर 261650 पुरुष वोटर 138644 महिला वोटर 123006 गिरिडीह : गांडेय विधानसभा क्षेत्र से भाजपा पिछले तीन चुनाव से प्रत्याशी बदल रही है. लेकिन इस बार वर्तमान विधायक जयप्रकाश वर्मा पर ही भाजपा ने दांव खेला है. सरफराज इस बार झामुमो साथ चुनावी मैदान में आ गये हैं. इससे पूर्व सरफराज यहां […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 7, 2019 7:06 AM

राकेश सिन्हा

कुल वोटर

261650

पुरुष वोटर

138644

महिला वोटर

123006

गिरिडीह : गांडेय विधानसभा क्षेत्र से भाजपा पिछले तीन चुनाव से प्रत्याशी बदल रही है. लेकिन इस बार वर्तमान विधायक जयप्रकाश वर्मा पर ही भाजपा ने दांव खेला है. सरफराज इस बार झामुमो साथ चुनावी मैदान में आ गये हैं. इससे पूर्व सरफराज यहां से कांग्रेस और राजद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुके हैं. सालखन सोरेन के निधन से पूर्व गांडेय की राजनीतिक वर्षों तक उनके ही इर्द-गिर्द घूमती रही. 1980 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ कर वह दूसरे स्थान पर रहे. 1985 से लेकर 2014 के बीच सात बार हुए विधानसभा के चुनाव में चार बार श्री सोरेन विजयी हुए.

पिछले चुनाव में वह दूसरे नंबर पर थे. इस सीट पर हुए चुनावों में भाजपा के लक्ष्मण स्वर्णकार और कांग्रेस के डॉ सरफराज अहमद की भी उपस्थिति दमदार रही. गांडेय विधानसभा क्षेत्र के लिए पहली बार वर्ष 1977 में चुनाव हुआ था, जिसमें जेएनपी से लक्ष्मण स्वर्णकार जीते. इसके बाद 1995 में भी उन्होंने जीत दर्ज की. 1985, 1990 और 2000 के चुनाव में वह दूसरे स्थान पर रहे. कांग्रेस के डाॅ सरफराज अहमद ने भी इस सीट पर पांच बार चुनाव लड़ा, जिसमें उन्हें दो बार सफलता मिली. एक बार दूसरे और दो बार तीसरे स्थान पर रहे. इस बार महागठबंधन में यह सीट झामुमो के खाता में गया है.

तीन महत्वपूर्ण कार्य जो हुए

1. 600 किमी सड़क का निर्माण

2. 60 गांवों में पाइप लाइन से जलापूर्ति

3. पावर ग्रिड व चार पावर सब स्टेशन बने

तीन महत्वपूर्ण कार्य जो नहीं हुए

1. इंजीनियरिंग कॉलेज नहीं खुल सका

2. अधर में महिला पॉलिटेक्निक

3. जल विद्युत परियोजना रूकी

क्षेत्र में विकास हुआ : जय प्रकाश

गांडेय के विधायक प्रो जय प्रकाश वर्मा ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में हर क्षेत्र में विकास हुआ है. दस बड़े-बड़े पुल का निर्माण कराया. इसके अलावा लगभग 60 करोड़ की जलापूर्ति योजनाओं, सिंचाई की कई योजनाएं व बिजली पावर ग्रिड, पावर सब स्टेशन की स्वीकृति.

विकास का दावा गलत : सरफराज

पूर्व विधायक डाॅ सरफराज अहमद का कहना है कि सड़क व पुल के निर्माण का शिलान्यास भले ही वर्तमान विधायक ने किया है, पर अधिकांश योजनाओं की स्वीकृति उनके कार्यकाल में मिली थी. वर्तमान विधायक का विकास का दावा बिल्कुल गलत है.

2005

जीते : सालखन सोरेन, झामुमो

प्राप्त मत : 36849

हारे : सरफराज अहमद, राजद

प्राप्त मत : 35337

तीसरा स्थान : लक्षमण स्वर्णकार, भाजपा

प्राप्त मत : 32545

2009

जीते : सरफराज अहमद, कांग्रेस

प्राप्त मत : 39625

हारे :सालखन सोरेन, झामुमो

प्राप्त मत : 31170

तीसरा स्थान : पूनम प्रकाश, भाजपा

प्राप्त मत : 21865

2014

जीते : जय प्रकाश वर्मा, भाजपा

प्राप्त मत : 48838

हारी : सालखन सोरेन, झामुमो

प्राप्त मत : 38559

तीसरा स्थान : डॉ सरफराज, कांग्रेस

प्राप्त मत : 35727

Next Article

Exit mobile version