गिरिडीह :वैन में आग, जिंदा जला वृद्ध मरीज

देवरी (गिरिडीह) : देवरी थाना क्षेत्र के बेलकुशी नदी के पास खिजुरी-खरगडीहा मुख्य मार्ग पर चलती मारुति वैन में आग लग गयी. इससे वैन में मौजूद वृद्ध मरीज जिंदा जल गये. वहीं, उनका इलाज कराने ले जा रही पत्नी व बेटा झुलस गये. घटना सोमवार सुबह 11 बजे की है. मृतक की पहचान करमाटांड़ गांव […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2019 6:54 AM
देवरी (गिरिडीह) : देवरी थाना क्षेत्र के बेलकुशी नदी के पास खिजुरी-खरगडीहा मुख्य मार्ग पर चलती मारुति वैन में आग लग गयी. इससे वैन में मौजूद वृद्ध मरीज जिंदा जल गये.
वहीं, उनका इलाज कराने ले जा रही पत्नी व बेटा झुलस गये. घटना सोमवार सुबह 11 बजे की है. मृतक की पहचान करमाटांड़ गांव के लुकैया टोला निवासी सेवानंद टुडू (60) के रूप में हुई. आग से झुलसी पत्नी मंझली हांसदा (55) का गिरिडीह सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है, उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है.
घायल पुत्र शिबू टुडू (30) का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. आशंका जतायी जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण वैन में आग लगी है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार किया है. थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा का कहना है कि वैन में आग लगने के कारणों की पड़ताल की जा रही है, इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
पहले वैन बंद हो गयी, फिर पीछे लुढ़कने लगी और आग लग गयी : सेवानंद टुडू को एक सप्ताह पूर्व लकवा मार दिया था. वह चलने-फिरने में असमर्थ थे. स्थिति बिगड़ते देख परिजन उनका इलाज करवाने सोमवार सुबह भाड़े के मारुति वैन से बनासो (विष्णुगढ़) जा रहे थे. सुबह 11 बजे बेलकुशी स्थित नदी के पास वैन अचानक बंद हो गयी और पीछे की ओर लुढ़कने लगी. इसी क्रम में वैन में आग लग गयी.
यह देखते ही वैन छोड़ कर चालक भाग निकला. उधर, वैन के अंदर मौजूद सेवानंद टुडू, उनकी पत्नी मंझली हांसदा व पुत्र शिबू टुडू अाग की लपटों में घिर गये. मदद के लिए चीखने-चिल्लाने लगे. उनकी आवाज सुन कर स्थानीय लोग पहुंचे और किसी तरह वैन से पत्नी व बेटे को बाहर निकाला. तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी और देखते ही देखते सेवानंद टुडू जिंदा जल गये.
इधर, घटना की सूचना पर देवरी थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा, एसआइ प्रशांत कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. देवरी पुलिस ने मारुति वैन में लगी आग बुझायी. इसके बाद पुलिस ने वैन में झांक कर देखा, तो अवशेष के रूप सिर्फ मांस का लोथड़ा नजर आया. पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया. बताया जा रहा है कि वैन खिजुरी के अनिल राम की है.

Next Article

Exit mobile version