गलती से भाजपा नेता की बंदूक से चल गयी गोली, बाल-बाल बचे पूर्व सांसद डॉ रवींद्र कुमार राय

गिरिडीह : भाजपा नेता सुबोध राय की बंदूक से गुरुवार को गलती से गोली चल गयी, जिससे भाजपा नेता व पंचायत समिति सदस्य उपेंद्र सिंह व प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व सांसद डॉ रवींद्र कुमार राय के चालक घायल हो गये. घटना गावां थाना क्षेत्र के पिहरा की बतायी जा रही है.... चालक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2019 11:39 AM

गिरिडीह : भाजपा नेता सुबोध राय की बंदूक से गुरुवार को गलती से गोली चल गयी, जिससे भाजपा नेता व पंचायत समिति सदस्य उपेंद्र सिंह व प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व सांसद डॉ रवींद्र कुमार राय के चालक घायल हो गये. घटना गावां थाना क्षेत्र के पिहरा की बतायी जा रही है.

चालक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. उसे इलाज के लिए रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पिहरा में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें शिरकत करने डॉ रवींद्र कुमार राय व सुबोध राय पहुंचे थे. कार्यक्रम के खत्म होने के बाद दोनों मानपुर पिहरा चौक में एक दुकान में बैठकर लोगों से बात कर रहे थे. यहां सुबोध राय के हाथ में बंदूक था जिसका मुंह जमीन की ओर था. अचानक गलती से बंदूक से गोली चल गयी.

गोली चलने के बाद बुलेट दुकान में फर्श के टाइल्स से जा टकरायी और टाइल्स का टुकड़ा उपेन्द्र सिंह के माथे में लगा. यही नहीं डॉ रवींद्र राय के चालक के गर्दन में भी टाइल्स का टुकड़ा घुस गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना में उपेन्द्र सिंह को हल्की चोट लगी है.