सड़क दुर्घटना में वार्ड पार्षद समेत दो की मौत

गिरिडीह/बेंगाबाद : गिरिडीह-देवघर मुख्य मार्ग पर कर्णपुरा मोड़ (बेंगाबाद) के पास मंगलवार दोपहर 1.30 बजे स्कॉर्पियो और अॉल्टो कार की आमने -सामने टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी. स्कॉर्पियो सवार देवघर निवासी प्रवीण कुमार मंडल (38) ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, वहीं कार सवार वार्ड पार्षद गिरिडीह शहर के शास्त्रीनगर निवासी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 20, 2019 6:19 AM

गिरिडीह/बेंगाबाद : गिरिडीह-देवघर मुख्य मार्ग पर कर्णपुरा मोड़ (बेंगाबाद) के पास मंगलवार दोपहर 1.30 बजे स्कॉर्पियो और अॉल्टो कार की आमने -सामने टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी.

स्कॉर्पियो सवार देवघर निवासी प्रवीण कुमार मंडल (38) ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, वहीं कार सवार वार्ड पार्षद गिरिडीह शहर के शास्त्रीनगर निवासी अमित बरदियार (38) और उनके भाई अमर बरदियार के साथ परिवार के तीन छोटे बच्चे, महिला सहित छह लोग घायल हो गये. घायलों को सदर अस्पताल ले जाया गया.

गंभीर रूप से घायल वार्ड पार्षद अमित, अमित की पत्नी रश्मि बरदियार, अमर बरदियार, अमर की पत्नी नीलम बरदियार, सात वर्षीय पुत्र अंकित व तीन वर्षीय पुत्री हनी को धनबाद के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पीएमसीएच पहुंचते ही चिकित्सक ने वार्ड पार्षद अमित को मृत घोषित कर दिया. दुर्घटना में घायल वार्ड पार्षद अमित के पुत्र अक्षित को इलाज के बाद परिजन घर ले गये.

कैसे घटी घटना : बताया जाता है कि अॉल्टो कार (संख्या जेएच 11 एन 4363) गिरिडीह से देवघर और स्कॉर्पियो (जेएच 15 एपी 1491) देवघर से रांची जा रही थी. कर्णपुरा मोड़ के पास वाहन से नियंत्रण खोने से दोनों वाहनों की सीधी भिड़ंत हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि आॅल्टो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
वहीं धक्का लगने के बाद स्कॉर्पियो पलट गयी, जिससे दबकर स्कार्पियों पर बैठे प्रवीण की मौत हो गयी. घटनास्थल पर आसपास के लोग जुट गये और मदद शुरू कर दी. बेंगाबाद पुलिस ने ग्रामीणों ने सहयोग से अॉल्टो कार में फंसे अमर बरदियार को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और सभी घायलों को गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों को अस्पताल भेजने के बाद जवानों ने स्कॉर्पियो को सीधा किया, तब जाकर मृतक प्रवीण कुमार मंडल को बाहर निकाला जा सका. वहीं स्कॉर्पियो में एक अन्य सवार देवघर निवासी शंकर साह बाल-बाल बच गये.

Next Article

Exit mobile version