Giridih News: जुलाई में बेवजह चेन खींचने के मामले में 123 पकड़ाये

Giridih News: धनबाद रेल मंडल में जुलाई-2025 में विशेष अभियान के तहत अनावश्यक अलार्म चेन पुलिंग (एसीपी) के मामले में 123 गिरफ्तारियां की गयी.

By MAYANK TIWARI | August 13, 2025 12:41 AM

धनबाद मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरीय जनसंपर्क पदाधिकारी मोहम्मद इकबाल ने बताया कि आपातकालीन स्थिति में ट्रेन रोकने की सुविधा है. लेकिन इसका अत्यधिक दुरुपयोग एक गंभीर समस्या बन गया है. कई यात्री देर से आने वाले लोगों को चढ़ाने, बीच रास्ते में अपने गांव या घर के पास उतरने या अनावश्यक रूप से चेन खींच देते हैं. इससे ट्रेनों के परिचालन में अनावश्यक विलम्ब एवं अन्य ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होता है. अनावश्यक रुकावट के दौरान ट्रेन सुनसान या असुरक्षित स्थान पर रुक सकती है जिससे यात्रियों की सुरक्षा को खतरा होता है और अपराध की संभावना बढ़ जाती है. इसके अलावा ईंधन की बर्बादी, संचालन लागत में वृद्धि और पूरे नेटवर्क की समयबद्धता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इस दुरुपयोग को रोकने के लिए भारतीय रेलवे अधिनियम, 1989 की धारा 141 के तहत दोषियों पर 1000 तक का जुर्माना या एक वर्ष तक का कारावास या दोनों दंड का प्रावधान है. रेलवे द्वारा सीसीटीवी निगरानी, जागरूकता अभियान, दोषियों की पहचान और त्वरित कानूनी कार्रवाई जैसे उपाय अपनाए जा रहे हैं जिससे कि इस समस्या पर नियंत्रण पाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है