हार्डकोर नक्सली चरका मांझी गिरफ्तार गिरिडीह : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के हार्डकोर नक्सली चरका मांझी उर्फ कल्लू मरांडी को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह पीरटांड़ थाना इलाके के झरहा देवनडीह

गिरिडीह : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के हार्डकोर नक्सली चरका मांझी उर्फ कल्लू मरांडी को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह पीरटांड़ थाना इलाके के झरहा देवनडीह का रहनेवाला है. गिरफ्तारी देवनडीह से की हुई है. उसकी निशानदेही पुलिस को तीन विदेशी पिस्टल, चार मैगजीन व नौ राउंड गोली मिली है. यह जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2018 6:34 AM
गिरिडीह : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के हार्डकोर नक्सली चरका मांझी उर्फ कल्लू मरांडी को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह पीरटांड़ थाना इलाके के झरहा देवनडीह का रहनेवाला है. गिरफ्तारी देवनडीह से की हुई है. उसकी निशानदेही पुलिस को तीन विदेशी पिस्टल, चार मैगजीन व नौ राउंड गोली मिली है.
यह जानकारी मंगलवार की दोपहर को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने दी. बताया कि इलाके में नक्सलियों की गतिविधियों की सूचना पर सीआरपीएफ के साथ इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी.
पूछताछ में उक्त व्यक्ति ने चरका के संदर्भ में अहम जानकारी पुलिस को दी. पुख्ता सूचना के बाद देवनडीह में छापेमारी कर चरका को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में चरका ने संगठन के संदर्भ में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है.