गिरिडीह : वज्रपात से आठ लोग बेहोश, एक महिला गंभीर

बिरनी थाना क्षेत्र के दुधियानो गांव की घटना गिरिडीह : बिरनी थाना क्षेत्र के दुधियानो गांव में सोमवार की देर शाम वज्रपात से अफरा-तफरी मच गयी. गांव के एक कच्चे मकान में मौजूद आठ लोग बेहोश हो गये. ग्रामीणों ने अपने स्तर पर सभी का पारंपरिक ढंग से उपचार किया. इसके बाद सभी होश में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2018 12:47 AM
बिरनी थाना क्षेत्र के दुधियानो गांव की घटना
गिरिडीह : बिरनी थाना क्षेत्र के दुधियानो गांव में सोमवार की देर शाम वज्रपात से अफरा-तफरी मच गयी. गांव के एक कच्चे मकान में मौजूद आठ लोग बेहोश हो गये. ग्रामीणों ने अपने स्तर पर सभी का पारंपरिक ढंग से उपचार किया. इसके बाद सभी होश में आये. वहीं घटना 45 वर्षीय पत्नी देवंती देवी की स्थिति गंभीर हो गयी.
परिजनों ने उसे गिरिडीह के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है. वहां से चिकित्सकों ने महिला को गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल लाये, यहां चिकित्सकों ने उसे इलाज के बाद भर्ती कर लिया है.