गिरिडीह : उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर बड़ी मात्रा में महुआ और स्प्रिट किया जब्त

गिरिडीह : उत्पाद विभाग की टीम ने एक्साइज विभाग के अधिकारी त्रिपुरारी प्रसाद के निर्देश पर गिरिडीह के मोहलीचुवा और गांडेय के बेलाटांड इलाके से बड़ी मात्रा में स्पिरिट, रंग, केमिकल और अंग्रेजी शराब की बोतलें की ढक्कन इत्यादि बरामद की. इस अभियान का नेतृत्व एक्साइज विभाग के सब – इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सिंह व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2018 8:32 PM

गिरिडीह : उत्पाद विभाग की टीम ने एक्साइज विभाग के अधिकारी त्रिपुरारी प्रसाद के निर्देश पर गिरिडीह के मोहलीचुवा और गांडेय के बेलाटांड इलाके से बड़ी मात्रा में स्पिरिट, रंग, केमिकल और अंग्रेजी शराब की बोतलें की ढक्कन इत्यादि बरामद की. इस अभियान का नेतृत्व एक्साइज विभाग के सब – इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सिंह व विभाग के सिपाही सुरेन्द्र यादव, नन्द किशोर यादव, मुरारी यादव, राम बच्चन यादव इत्यादि शामिल थे.