सरदार पटेल के विचारों को आत्मसात करें युवा: वीडी राम

सरदार पटेल के विचारों को आत्मसात करें युवा: वीडी राम

By Akarsh Aniket | November 20, 2025 9:16 PM

गढ़वा. माइ भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से गुरुवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत फॉरेस्ट कॉलोनी के मैदान से भारत माता व सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ की गयी. इस दौरान सांसद ने कहा कि सरदार पटेल ने अखंड भारत को स्वरूप दिया व एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश दिया. आज के युवाओं को जरूरत है कि सरदार पटेल के विचारों को आत्मसात करें, आत्मनिर्भर बनें और नशे की लत से दूर रहें कार्यक्रम के दौरान नशा मुक्त भारत और आत्मनिर्भर भारत की शपथ दिलायी गयी. आरके रामा साहू स्कूल में पौधरोपण किया गया. इस मौके पामिर सिंह, जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ भास्कर कुमार व एनसीसी एएनओ सतीश कुमार, रमेश कुमार, प्रभा, दिलीप पासवान, अमरेन्द्र कुमार, मोहित चौधरी, जितेंद्र कुमार, सोफिया, प्रमोद चौबे, विवेकानंद तिवारी, अलखनाथ पांडेय आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है