एकतरफा मुकाबले में यंग मोनार्क डार्क व्ल्यू को 89 रन से हराया

एकतरफा मुकाबले में यंग मोनार्क डार्क व्ल्यू को 89 रन से हराया

By Akarsh Aniket | November 13, 2025 8:06 PM

प्रतिनिधि, गढ़वा गढ़वा शहर के रामासाहू मैदान में आगढ़वा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रहे जिला क्रिकेट लीग में गुरुवार को डार्क ब्ल्यू क्रिकेट क्लब और यंग मोनार्क क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला हुआ. इस मैच में यंग मोनार्क की टीम ने 89 रन से जीत दर्ज की. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यंग मोनार्क की टीम ने 202 रन बनाये. टीम की ओर से तेजस सिंह ने सर्वाधिक 62 रन की पारी खेली. वहीं सौरभ कुमार ने 27 रन व ऋषभ राज ने 23 रन का योगदान दिया. डार्क ब्ल्यू क्रिकेट क्लब की ओर से आयुष ने तीन व सत्यजीत ने दो विकेट चटकाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी डार्क ब्ल्यू क्रिकेट क्लब की टीम यंग मोनार्क के सटीक गेंदबाजी आक्रमण के आगे टिक नहीं सकी और पूरी टीम 113 रनों पर सिमट गयी. टीम की ओर से आकाश सिंह ने सर्वाधिक 26 रन बनाये. वहीं कुमार जैस ने 23 रन व आयुष कुमार ने 22 रन का योगदान दिया. यंग मोनार्क क्रिकेट क्लब की ओर से ऋषभ राज ने 4.3 ओवर में मात्र 20 रन देकर 5 विकेट चटकाये, जबकि आनंद कुमार दास ने 2 विकेट हासिल किये. ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए ऋषभ राज को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है