दानरो नदी तट पर महिलाओं ने किया दीपदान

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दीपदान करने से होता है पापों का होता है नाश

By Akarsh Aniket | November 5, 2025 9:20 PM

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दीपदान करने से होता है पापों का होता है नाश

प्रतिनिधि, गढ़वा

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार देर शाम शहर के दानरो नदी तट पर श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला. इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में सुसज्जित होकर दीपदान किया और जल में दीप प्रवाहित कर सुख, समृद्धि और परिवार के मंगल की कामना की. मौके पर मेन रोड निवासी पूजा पटवा ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा पर दीपदान का विशेष धार्मिक महत्व है. मान्यता है कि इस दिन नदी में दीप प्रवाहित करने से पापों का नाश होता है और जीवन में प्रकाश तथा शांति का संचार होता है. दीपों की झिलमिलाहट से दानरो नदी तट का वातावरण दिव्य और मनमोहक हो उठा. आसपास के क्षेत्रों से भी लोग इस पावन दृश्य के साक्षी बनने पहुंचे. श्रद्धा, भक्ति और उमंग से सराबोर यह दीपोत्सव गढ़वावासियों के लिए सांस्कृतिक और आध्यात्मिक सौंदर्य का अनुपम क्षण बन गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है