रेलवे अंडर पास में भरा पानी, आवागमन बाधित

रेलवे अंडर पास में भरा पानी, आवागमन बाधित

By Akarsh Aniket | September 7, 2025 8:47 PM

रमना. रमना-विशुनपुरा मुख्य सड़क पर स्थित रेलवे अंडरपास में 10 फीट तक बारिश का पानी भर गया है. इसके कारण 12 घंटे से आवागमन पूरी तरह बाधित है. बिशनपुरा प्रखंड के अलावा कई गांव रमना से कट गये हैं. स्थानीय लोगों को चार से पांच किलोमीटर की अधिक दूरी तय कर रमना बाजार जाना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार रविवार सुबह हुई तेज बारिश की वजह से जलजमाव हो गया. इसकी सूचना पर रेलवे के अनुभाग अभियंता एम आलम ने कहा कि इसके स्थायी समाधान के लिए अंडर पास के समीप पानी का चैंबर बनाया जायेगा. फिलहाल चार से पांच मोटर पंप से पानी की निकासी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है