आइटीबीपी कमांडेंट विवेक कुमार पांडेय को मिली सर्वश्रेष्ठ एंटी-नक्सल अभियान ट्रॉफी
आइटीबीपी कमांडेंट विवेक कुमार पांडेय को मिली सर्वश्रेष्ठ एंटी-नक्सल अभियान ट्रॉफी
रांची. गढ़वा जिला निवासी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) के कमांडेंट विवेक कुमार पांडेय को छत्तीसगढ़ में असाधारण ऑपरेशनल सफलता और क्षेत्र में व्यापक सामुदायिक सेवा के लिए प्रतिष्ठित सर्वश्रेष्ठ नक्सल विरोधी बटालियन ट्रॉफी से सम्मानित किया गया है. कमांडेंट पांडेय की 27वीं बटालियन छत्तीसगढ़ के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र मानपुर में तैनात है. उन्हें यह सम्मान आइटीबीपी के डीजी प्रवीण कुमार द्वारा वार्षिक बल स्थापना दिवस महानिदेशक परेड के दौरान जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में प्रदान किया गया. महानिदेशक ने यूनिट के उत्कृष्ट अभियान कौशल और प्रदर्शन की सराहना की. गढ़वा जिले के मझिआंव थाना क्षेत्र के ऊंचरी ग्राम निवासी कमांडेंट विवेक कुमार पांडेय स्वर्गीय रामनाथ पांडेय के सुपुत्र हैं. वे पत्रकारिता और इतिहास में पोस्ट ग्रेजुएट हैं. वर्ष 2003 से आइटीबीपी में सेवारत हैं. इस दौरान वे जम्मू कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश, असम, उत्तराखंड, नयी दिल्ली और छत्तीसगढ़ व केरल में तैनात रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
