पुल की मांग को लेकर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, किया विरोध प्रदर्शन
डंडई प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली जरही चहेलिया नदी पर पुल नहीं बना
प्रतिनिधि, डंडई डंडई प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली जरही चहेलिया नदी पर पुल नहीं बना. जिस कारण बरसात के दिनों मे लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी का पार करते हैं. पुल के अभाव में इन दिनों लोगों को मजबूरन बहता हुआ पानी में अर्धनग्न होकर गुजरना पड़ रहा है. जिसको लेकर ग्रामीणों ने रविवार को पुल की मांग को लेकर विरोध जताया है. पूर्व मुखिया यमुना प्रसाद रवि गंगा राम सागर राम सहित अन्य ने बताया कि 12 वर्ष पूर्व मुख्यालय से आवागमन करने के लिए इस नदी पर पुल का निर्माण कार्य शुरू हुआ था परंतु संवेदक आधा अधूरा निर्माण कार्य को छोड़कर चलते बने और आज तक यह पुल का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका. जिस कारण ग्रामीणों को पुल के अभाव में डंडई प्रखंड मुख्यालय आने जाने में भारी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि सीरियस मरीज व डिलीवरी महिलाओं को आवश्यक परिस्थिति में डंडई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने में घातक समस्या खड़ी हो जाती है. लोगों को मजबूरन अन्य सड़कों से तीन किलोमीटर की जगह करीब आठ किलोमीटर की अधिक दूरी तय करना पड़ता है, वहीं बरसात के दिनों में हम लोगों को डंडई मुख्यालय से संपर्क भी टूट जाता है. ग्रामीणों ने चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि 12 वर्षों में कई जन प्रतिनिधि, विधायक, सांसद बदले लेकिन बजनवा और चहेलिया नदी पर पुल का निर्माण नहीं हो सका. बताया कि यहीं बगल में मेराल क्षेत्र में गली-गली टॉल टॉल कालीकरण सड़क का निर्माण हो गया, परंतु डंडई क्षेत्र में गली मोहल्ले की सड़कों की हालत बहुत खराब है. दरअसल रविवार को मुह मुहर्रम का त्योहार था. ताजिया मिलनी को लेकर लोग इस रास्ते से भारी संख्या में आवागमन करते हैं, परंतु नदी में पानी का ज्यादा बहाव होने से लोगों को नदी पार करना मुश्किल सा हो गया. लोग अपने-अपने बाल बच्चों को कंधों पर बैठकर नदी का पार किया, जिससे लोगों में गुस्सा फूट गया, और पुल की मांग को लेकर विरोध करने लगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
