आंगनबाड़ी केंद्र में अनियमितताओं से ग्रामीण आक्रोशित
आंगनबाड़ी केंद्र में अनियमितताओं से ग्रामीण आक्रोशित
खरौंधी. मझिगावां गांव स्थित भुइयां टोला आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यप्रणाली को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों का आरोप है कि केंद्र नियमित रूप से नहीं खुलता और केवल कागजों पर संचालन दिखाया जाता है. उन्होंने बताया कि गर्भवती एवं धात्री माताओं को मिलने वाला पोषण आहार कार्यकर्ता मनमाने ढंग से रोक लेती है और कई बार उसे काले बाजार में बेच देती है. बच्चों को मिलने वाला पोषण, मध्यान्ह भोजन और नाश्ता भी समय पर उपलब्ध नहीं कराया जाता. उपस्थिति दिखाने के लिए खाना कहीं और पकाकर औपचारिकता पूरी की जाती है. ग्रामीणों ने कहा कि कार्यकर्ता वरिष्ठ अधिकारियों को गलत सर्वे रिपोर्ट भेजती है, जिससे वास्तविक स्थिति छिपी रहती है. वर्षों से सहायिका का चयन न होने से असंतोष और बढ़ गया है. इस संबंध में ग्रामीणों ने उपायुक्त गढ़वा को ज्ञापन सौंपकर दोषी कार्यकर्ता के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि पूर्व में भी शिकायतें की गईं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कदम नहीं उठाया गया तो वे धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे. शिकायतकर्ताओं में गोरखनाथ चौधरी, सुरेश प्रजापति, मोहम्मद अली, जौखन राम, विजय प्रजापति, राजकुमार चौरसिया, राजदीप सिंह, अजय कुमार, विजय कनोजिया, रामकेश सहित कई लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
