अज्ञात चाेरोंं ने लाखों के आभूषण व नकद उड़ाये

अज्ञात चाेरोंं ने लाखों के आभूषण व नकद उड़ाये

By Akarsh Aniket | November 9, 2025 9:09 PM

खरौंधी. खरौंधी थाना क्षेत्र के झुरीबांध टोला निवासी प्रेमचंद गुप्ता के घर से शनिवार रात अज्ञात चोरों ने करीब 5 लाख रुपये के आभूषण और नकद की चोरी कर ली. घटना की जानकारी पीड़ितों को रविवार की सुबह मिली, जब गांव में ही एक बक्सा पड़ा हुआ मिला. गांव के लोंगो ने बक्सा देखा, तो उसमें कपड़े और आधार कार्ड मिला. आधार कार्ड से पहचान होने पर पीड़ितों को इसकी सूचना दी गयी. पीड़ित प्रेमचंद गुप्ता ने बताया कि बक्से में सोना, चांदी के आभूषण, नकद, कपड़े और कागजात थे. चोर नकद व आभूषण लेकर फरार हो गये. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है