ट्रक व बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत, बच्ची घायल

गढ़वा-पलामू फोरलेन पर हूर चहल गांव के पास हुआ हादसा

By Akarsh Aniket | October 28, 2025 9:05 PM

गढ़वा-पलामू फोरलेन पर हूर चहल गांव के पास हुआ हादसा प्रतिनिधि, गढ़वा गढ़वा-पलामू फोरलेन पर सोमवार क ट्रक व बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत व एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. जानकारी के अनुसार गढ़वा थाना क्षेत्र के डुमरिया निवासी गणेश बैठा (55), तैनार निवासी छोटू रजक (27) व छोटू रजक की पुत्री अंजली कुमारी (9) एक ही बाइक पर सवार होकर गढ़वा बाजार सामान की खरीदारी करने जा रहे थे. इसी क्रम में हूर चहल गांव के समीप एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. इस घटना में गणेश बैठा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसके बाद आसपास के लोगों के सहयोग से छोटू रजक व उसकी पुत्री को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छोटू को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स जाने के क्रम में रास्ते में ही छोटू की मौत हो गयी. पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेजा दिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि फोरलेन पर वाहनों की तेज रफ्तार के कारण आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन इस पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. आक्रोशित ग्रामीणो ने किया सड़क जाम हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गढ़वा-पलामू फोरलेन को जाम कर दिया और दोषी ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग की. सूचना मिलते ही गढ़वा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. घटना के बाद चालक ट्रक को छोड़कर मौके फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है