राज्य स्थापना दिवस पर उड़सुगी गांव में किया गया पौधरोपण

राज्य स्थापना दिवस पर उड़सुगी गांव में किया गया पौधरोपण

By Akarsh Aniket | November 13, 2025 8:10 PM

गढ़वा. झारखंड राज्य स्थापना के अवसर पर झारखंड राज्य जलछाजन योजना के तहत ग्रामीण विकास विभाग के सहयोग से जन सहभागी केंद्र ने उड़सुगी गांव में अमृत सरोवर तालाब में पौधरोपण किया. इस अवसर पर जन सहभागी केंद्र के अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि उड़सुगी में अमृत सरोवर तालाब पर 25 फलदार व इमारती पौधे लगाये गये. उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य व समृद्ध जीवन के लिए पौधरोपण करना अति आवश्यक है. इस मौके पर सोशल मोबीलाइजर आकाश कुमार, इंजीनियर सुजीत कुमार आज़ाद, अकाउंटेंट विकास कुमार, मीना कुमारी, राकेश कुमार, कृषि स्थाई समिति के सचिव प्रभु पाल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है