पांच वर्षों से शौचालय बनकर तैयार, हैंडओवर नहीं होने से पड़ा है बेकार
पांच वर्षों से शौचालय बनकर तैयार, हैंडओवर नहीं होने से पड़ा है बेकार
मेराल. मेराल प्रखंड मुख्यालय में लाखों रुपये खर्च कर लोगों के लिए शौचालय का निर्माण कराया गया था, जो अब बेकार साबित हो रहा है. निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी विभाग द्वारा इसे प्रखंड कार्यालय को समर्पित नहीं किया गया है, जिससे लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. बताया गया कि पुराने प्रखंड कार्यालय के बगल में जिला परिषद मद से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग गढ़वा की ओर से इसका निर्माण कराया गया था, लेकिन निर्माण के लगभग पांच माह वर्ष बीत जाने के बाद भी अब तक इसे अंचल प्रखंड कार्यालय को समर्पित नहीं किया गया. इस संंबंध में अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि विभाग को पत्र प्रेषित किया गया है. लेकिन अभी तक इसके जवाब में उन्हें शौचालय समर्पित नहीं किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
