आज शहर में 11 बजे से दोपहर तीन बजे बिजली आपूर्ति ठप
आज शहर में 11 बजे से दोपहर तीन बजे बिजली आपूर्ति ठप
मेदिनीनगर. विद्युत विभाग द्वारा लाइन मेंटेनेंस को लेकर रविवार सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. यह जानकारी सहायक विद्युत अभियंता अवधेश कुमार बख्शी ने दी है. उन्होंने बताया कि विद्युत शक्ति उप केंद्र सुदना फील्ड में अनुरक्षण कार्य, एसी स्वीच व पेड़ पौधों की टहनी की छंटाई का कार्य किया जाना है. इस कारण रविवार को बाजार फीडर, सुदना इंडस्ट्रियल फीडर, हॉस्पिटल फीडर, हमीदगंज फीडर, डेडीकेटेड फीडर व कचहरी फीडर से जुड़े क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. इन फीडरों में विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण क्षेत्र के अघोर आश्रम, हमीदगंज, सुदना पश्चिमी, कुंड मोहल्ला, पहाड़ी मोहल्ला, पुलिस लाइन रोड, शांतिपुरी, मुस्लिम नगर, पनेरी गली, बाजार क्षेत्र, शिवाजी मैदान, कचहरी कैंपस, साहित्य समाज चौक, हॉस्पिटल रोड, कनीराम चौक क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
