रघुवर सरकार में मची थी बालू की लूट : धीरज दुबे

रघुवर सरकार में मची थी बालू की लूट : धीरज दुबे

By Akarsh Aniket | November 12, 2025 8:24 PM

गढ़वा. झामुमो ने गढ़वा के विधायक हमला बोला है. झामुमो मीडिया पैनलिस्ट सह केंद्रीय सदस्य धीरज कुमार दुबे ने गढ़वा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी को हाल में दिये गये बयान को लेकर घेरा है. विधायक ने कहा था कि गढ़वा में माफियागिरी नहीं चलने देंगे. जिसपर धीरज दुबे ने कहा कि जो माफियागिरी और ठेकेदारी तंत्र को सरंक्षण देने में लगे हैं, वह जब इसे रोकने की बात करने लगे तो यह बयान जनता के साथ मजाक है. गढ़वा की जनता सब जानती है कि किसके संरक्षण में बालू घाटों में लूट मची थी, रघुवर दास के सरकार में दानरो नदी का बालू उठाकर उत्तर प्रदेश भेज दिया गया जिसका दंश आज भी गढ़वावासी झेल रहे हैं, दानरो नदी बालू विहीन हो जाने से गढ़वा शहर में जलस्तर में भारी गिरावट हुई है. नदी नाले के रूप में तब्दील होते जा रही है. धीरज दुबे ने यह भी कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा सरकार पारदर्शिता और जनहित के प्रति प्रतिबद्ध है, भू माफियाओं के चलते हो रहे अपराध पर जिला प्रशासन अंकुश लगाने में सफल हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है