शहर में साफ–सफाई, लाइट की व्यवस्था हो, अतिक्रमण हटे

शहर की दुर्गा पूजा समितियों के साथ प्रभात खबर ने किया संवाद, समिति के पदाधिकारियों ने रखीं अपनी समस्याएं

By Akarsh Aniket | September 15, 2025 9:38 PM

शहर की दुर्गा पूजा समितियों के साथ प्रभात खबर ने किया संवाद, समिति के पदाधिकारियों ने रखीं अपनी समस्याएं जितेंद्र सिंह, गढ़वा आगामी दुर्गा पूजा को लेकर प्रभात खबर ने सोमवार को होटल आदर्श के सभागार में शहर की विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों के साथ प्रभात संवाद का आयोजन किया. इस संवाद का उद्देश्य त्योहार के दौरान नगर प्रबंधन और जिला प्रशासन से समितियों की अपेक्षाओं को समझना और उनकी समस्याओं को सामने लाना था. कार्यक्रम में सभी समितियों के प्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा कि दुर्गा पूजा जैसे बड़े पर्व के समय शहर में साफ–सफाई, प्रकाश व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और अतिक्रमण की समस्याएं सबसे अधिक सामने आती हैं. प्रतिनिधियों ने मांग की कि जिला प्रशासन और नगर परिषद इन मुद्दों पर विशेष ध्यान दें, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. पदाधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमण के कारण जुलूस निकालने में कठिनाई होती है, वहीं अपर्याप्त प्रकाश व्यवस्था से श्रद्धालुओं को परेशानी झेलनी पड़ती है. कचरा प्रबंधन और पंडालों के आसपास स्वच्छता बनाए रखने की दिशा में भी ठोस कदम उठाने की आवश्यकता बतायी गयी. समिति के सदस्यों ने कहा कि दुर्गा पूजा केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है. इसलिए जिला प्रशासन और नगर निकायों की जिम्मेदारी बनती है कि त्योहार को शांतिपूर्ण और भव्य तरीके से संपन्न कराने में सहयोग करें. इस अवसर पर प्रभात खबर ने भी आश्वस्त किया कि वह न केवल समितियों की समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचायेगा, बल्कि समाधान की दिशा में भी सकारात्मक भूमिका निभायेगा. प्रभात खबर संवाद में शहर की पूजा समितियों से सुनील पासवान, मुरली श्याम सोनी, प्रदीप केसरी, राजेश कुमार चौबे, उमेश केसरी, सुनील कुमार, संरक्षक दौलत सोनी, ओमप्रकाश केसरी, भोला चंद्रवंशी, धनंजय कुमार गौड़, ओम प्रकाश केसरी, विनोद जायसवाल, राजेश कुमार गुप्ता उर्फ फंटूश, बबलू पटवा प्रमुख रूप से उपस्थित थे. प्रभात संवाद में इन्होंने रखी बातें लोहा पट्टी व सुतरी पट्टी में नालियाें को दुरूस्त करने की जरूरत : प्रदीप सुतरी पट्टी राम दरबार पूजा समिति के अध्यक्ष् प्रदीप केसरी ने कहा कि पुरानी बाजार स्थित लोहा पट्टी और सुतरी पट्टी में दुर्गा पूजा में वृहद भंडारा का आयोजन किया जाता है, लेकिन यहां नालियां टूटी हुई हैं और उसमें स्लैब भी नहीं है. इसे दुरुस्त करने की जरूरत है. साथ ही सप्तमी से नवमीं तक यहां पुलिसकर्मियों की प्रति प्रतिनियुक्ति भी की जाये. पूजा पंडाल के पास सड़क पर उड़ रही धूल से परेशानी : राजेश कुमार चौबे शहर के चिनिया रोड मां दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार चौबे ने कहा कि चिनिया रोड शिव मंदिर के समीप पूजा पंडाल का निर्माण हो रहा है. यहां संवेदक के द्वारा सड़क पर गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है. इससे यहां धूल उड़ती रहती है. इससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानी होगी. इसे जल्द से जल्द दुरुस्त कराया जाये. शहर की नालियों की साफ-सफाई जरूरी : दौलत सोनी जय मां शेरावाली पूजा संघ टंडवा के संरक्षक दौलत सोनी ने कहा कि टंडवा पुल पर कई जगह गड्ढे हैं, जिससे आवागमन में परेशानी होती है. साथ ही शहर के कई क्षेत्रों में नालियों की साफ-सफाई नहीं होने से पानी सड़क पर बहता है. इससे श्रद्धालुओं को काफी परेशानी होगी. नगर परिषद इसे ठीक करावाये. साथ ही शहर में चार-पांच स्थानों पर पेयजल की व्यवस्था कराने की जरूरत है. सड़कों को कराया जाये अतिक्रमण मुक्त : मुरली श्याम सोनी जय भवना संघ पूजा कमेटी के संरक्षक मुरली श्याम सोनी ने कहा कि रांकी मोहल्ला में जय भवानी संघ के द्वारा पिछले 95 वर्षों से पूजा का आयोजन किया जाता है. लेकिन पूजा पंडाल पहुंचने वाली सड़क पर पर अतिक्रमकारियों का कब्जा है. जिससे श्रद्धालुओं को आने जाने में परेशानी होती है. उन्होंने प्रशासन से अतिक्रमण हटवाने की मांग की है. रामबांध तालाब की हो साफ-सफाई : धनंजय गौड़ जय माता दी संघ सोनपुरवा के सचिव धनंजय गौड़ ने कहा कि रामबांध तालाब शहर का हार्ट माना जाता है. यहां शहर के अलावे आसपास की मूर्तियों का भी विसर्जन किया जाता, लेकिन यहां साफ सफाई और प्रकाश की व्यवस्था नहीं होने से काफी परेशानी होती है. तालाब के चारों ओर लगी लाइटें खराब है. लाइटों को ठीक कराने की जरूरत है. पूजा पंडाल के पास बैरिकेटिंग व ब्रेकर बनाने की जरूरत : उमेश केसरी जय भारत संघ टंडवा पूजा कमेटी के अध्यक्ष उमेश कुमार केसरी ने कहा कि गढ़वा रंका मार्ग पर टंडवा में स्थित उनके पूजा पंडाल के पास बैरिकेडिंग और ब्रेकर की सख्त जरूरत है, ताकि भीड़ भाड़ के कारण दुर्घटनाओं से लोगों का बचाव हो सके. उन्होंने कहा कि पंडाल के पास चार मुहान चौक है जहां हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. सड़को की साफ-सफाई करायी जाये : विनोद जायसवाल मां गढ़देवी मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष विनोद जायसवाल ने कहा कि मां गढ़देवी की प्रतिमा विसर्जन में पूरा शहर उमड़ पड़ता है. गढ़देवी मोड़ से रामबांध तालाब तक सड़कों की साफ सफाई कराने की जरूरत है. नगर परिषद जिस गति से तालाब की सफाई कर रहा है उससे पूजा तक काम पूरा नहीं हो पायेगा. इससे विसर्जन के दौरान काफी परेशानी होगी. बाजार समिति को अतिक्रमण मुक्त कराने की जरूरत : राजेश गुप्ता बाजार समिति स्थित जय मां दुर्गा पूजा समिति के संरक्षक राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि पूजा पंडाल के पास साफ-सफाई नहीं होनेे से परेशानी होती है. नगर परिषद को इसपर ध्यान देने की जरूरत है. ऊंचारी से पानी का बहाव पूजा पंडाल के समीप होता है उसे रोकने की भी जरूरत है. साथ ही इलाके को अतिक्रमण मुक्त भी कराना चाहिए. भीड़ व ट्रैफिक नियंत्रण के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती हो : भोला चंद्रवंशी मां भगवती पूजा समिति नहर चौक के कोषाध्यक्ष भोला चंद्रवंशीने कहा कि नहर चौक पर पूजा के दौरान हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. प्रतिदिन आरती में महिलाओं व बच्चों की भीड़ लगी रहती है. प्रशासन को पूजा के दौरान खासकर शाम को पुलिसकर्मियों की तैनाती करनी चाहिए साथ ही पूजा स्थल के पास बैरिकेडिंग की भी जरूरत है. भंडारे में पेयजल के लिए टैंकर की व्यवस्था हो : सुनील पासवान जय मां शेरावाली समिति के अध्यक्ष सुनील पासवान ने कहा कि पिछले 25 वर्षों से मां गढ़देवी मंदिर के मुख्य द्वार पर भंडारे का आयोजन करती है. इस दौरान काफी भीड़ लगती है. यहां दूर दराज से भी काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचते हैं. पूजा के दौरान यहां पेयजल की परेशानी होती है. उन्होंने नगर परिषद व जिला प्रशासन से यहां चार दिनों तक पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की है. नवरात्रि तक प्रतिदिन की जाये साफ-सफाई : ओम प्रकाश केसरी शहर के सुतरी पट्टी स्थित राम दरबार पूजा समिति के कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी ने कहा कि नगर परिषद प्रबंधन से मांग है कि नवरात्रि के दौरान प्रति दिन पंडाल व आसपास के इलाको में की साफ-सफाई व्यवस्था करायी जाय. ताकि साफ व स्वच्छ वातावरण में पूजा संपन्न हो सके. साथ ही भंडारे में आनेवाले श्रद्धालुओं को परेशानी न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है