युवक ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या का प्रयास

युवक ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या का प्रयास

By Akarsh Aniket | November 8, 2025 8:47 PM

गढ़वा. डंडई थाना क्षेत्र के रारो गांव निवासी एक युवक ने शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध में बताया गया कि युवक व उसकी पत्नी रारो गांव में ही पुराना घर पर थे. वहीं दोनों के बीच नोकझोंक हो गयी. इसके बाद युवक वहां से निकलकर कुछ दूर पर स्थित अपने नये घर पर जाकर फंदा डालकर लटक गया. घरवाले संदेह होने पर दरवाजा खोलकर कमरे के अंदर गये. इसके बाद फंदा काटकर उसे नीचे उतारा. इसके बाद उसे आनन-फानन में उसे गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों के अनुसार इलाज के बाद उसकी स्थिति में सुधार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है