अंडर-16 में श्री बंशीधर नगर व अंडर-20 में भवनाथपुर की टीम बनी विजेता

सांसद खेल महोत्सव में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

By Akarsh Aniket | November 16, 2025 7:23 PM

सांसद खेल महोत्सव में खिलाड़ियों ने दिखाया दम प्रतिनिधि, श्री बंशीधर नगर भवनाथपुर के स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में रविवार को सांसद खेल महोत्सव का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीबंशीधर नगर अनुमंडल के सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे, जिला उपाध्यक्ष संजय यादव, पूर्व सांसद प्रतिनिधि इंद्रदेव यादव और विनय चौबे ने नारियल फोड़कर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे ने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका उत्साह बढ़ाया. प्रतियोगिता में रमना, केतार, भवनाथपुर, कैलान, श्रीबंशीधर नगर, कोनमंडरा, पिपरी कला, चपरी और विशुनपुरा से आए बालक व बालिका वर्ग के कबड्डी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. अंडर-16 बालिका वर्ग में श्रीबंशीधर नगर की टीम ने चपरी को हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया, जबकि अंडर-20 बालिका वर्ग में भवनाथपुर की टीम ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय भवनाथपुर को हराकर खिताब अपने नाम किया. इस दौरान सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि संसदीय क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जरूरत है उन्हें पहचानने, निखारने और बेहतर मंच उपलब्ध कराने की. प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच के कारण ही खिलाड़ियों को अपने क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है. वहीं, जिला उपाध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि खेल युवाओं के मानसिक, शारीरिक और सामाजिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने बताया कि सांसद खेल महोत्सव विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में 14 दिसंबर तक आयोजित होगा, जहां प्रखंड और विधानसभा स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को जिला स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा. जिला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक भी पहुंच सकेंगे. निर्णायक की भूमिका बेबी कुमारी, प्रियांजली कुमारी, आलोक कुमार, मोनिका, शोभनाथ साह, विमलेश कुमार और संगीता कुमारी ने निभाई. उनके निष्पक्ष निर्णयों ने खेल को और भी रोचक बनाया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे तथा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने वालों में शिव रतन उरांव, अमित कुमार यादव, दयानंद प्रजापति, शक्ति सिंह, फुलेंद्र यादव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है