सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक चलेगा सदर अस्पताल का ओपीडी

सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक चलेगा सदर अस्पताल का ओपीडी

By Akarsh Aniket | August 29, 2025 9:35 PM

प्रतिनिधि, गढ़वा

सदर अस्पताल के ओपीडी के समय में परिर्वतन किया गया है. तय समय के अनुसार अब ओपीडी सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक चलेगा. पहले सदर अस्पताल में ओपीडी संचालन दो पाली किया जाता था. पहली पाली में सुबह आठ से 12 बजे तक और उसके बाद दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक ओपीडी का संचालन होता था. जिस वजह से दूर दराज के मरीजों को काफी परेशानी होती थी. आम जनों की परेशानी को देखते हुए सिविल सर्जन डॉ जान एफ केनेडी ने उपायुक्त दिनेश कुमार यादव से बात करने के बाद समय में परिवर्तन किया. उपायुक्त ने भी इस पर अपनी सहमति दी है. सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर माहेरू यामिनी ने बताया कि आम लोगों कि कठिनाई को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है