मुखिया की वितीय शक्ति जब्त, रोजगार सेवक व जेई बखार्स्त
मुखिया की वितीय शक्ति जब्त, रोजगार सेवक व जेई बखार्स्त
प्रतिनिधि, रंका प्रखंड के तमगेकला पंचायत में मनरेगा योजना में हुई भारी अनियमितता पर उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने कार्रवाई की है. उन्होंने मुखिया रिंकी देवी की वित्तीय शक्ति को जब्त कर दिया है. वहीं कनीय अभियंता पंकज राज, रोजगार सेवक अंतोनिस बेक को बर्खास्त कर दिया गया है. जबकि पंचायत सचिव रूपेश तिवारी को निलंबित कर दिया गया है. विदित हो कि प्रभात खबर ने 2 सितंबर को तमगेकला पंचायत के तमगेखुर्द निवासी संगीता देवी के खेत में गाय शेड निर्माण कार्य में गड़बड़ी की खबर प्रकाशित की थी. यहां बिना गाय शेड बनाये ही मनरेगा मद से 1.07 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी थी. मामले की जानकारी मिलने पर उपायुक्त के निर्देश पर बीडीओ शुभम बेला टोपनो ने जांच करायी. जांच में आरोप सही पाया गया. इसके बाद बीडीओ ने मनरेगा वेंडर अंबिका सिंह से 1.07 लाख रुपये की राशि की वसूली कर ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
