जनजातीय समुदाय के हक व अधिकारों की रक्षा करता है आयोग

जनजातीय समुदाय के हक व अधिकारों की रक्षा करता है आयोग

By Akarsh Aniket | September 6, 2025 8:57 PM

प्रतिनिधि, गढ़वा

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य डॉ आशा लकड़ा की अध्यक्षता में परिसदन भवन में अनुसूचित जनजाति समुदाय के पंचायती राज जनप्रतिनिधियों के साथ शनिवार को बैठक हुई. बैठक में संवाद कार्यक्रम भी हुआ. आशा लकड़ा ने कहा कि देश भर की 705 से अधिक जनजातियों के कल्याण के लिए राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग कार्यरत है. आयोग जनजातीय समुदाय के हक-अधिकारों की रक्षा और संरक्षण के लिए विभिन्न संवैधानिक प्रक्रियाओं के तहत कार्य करता है. उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी जनजातीय समुदाय के विरुद्ध जातिसूचक शब्दों का प्रयोग, हिंसा, भूमि की लूट, यौन शोषण, अपमान या अन्य अत्याचार होता है, तो आयोग पीड़ितों को नि:शुल्क न्याय दिलाने का कार्य करती है. उन्होंने शिकायत दर्ज कराने के लिए वेबसाइट ncstgrams.gov.in की जानकारी दी और बताया कि इस पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने पर आयोग कार्रवाई सुनिश्चित करता है. उन्होंने जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि आयोग संवैधानिक प्रक्रियाओं के तहत जनजातीय समुदाय के अधिकारों की रक्षा करेगा और उनके सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए निरंतर कार्यरत है. बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी धीरज प्रकाश सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है