त्यौहार के सीजन से पहले दुरुस्त होंगी शहर की स्ट्रीट लाइटें

शहर की स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करने के लिए नगर परिषद ने टीम का किया है गठन

By Akarsh Aniket | September 3, 2025 9:05 PM

शहर की स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करने के लिए नगर परिषद ने टीम का किया है गठन प्रतिनिधि, गढ़वा शहर में त्यौहार का सीजन शुरू होने से पहले इसकी तैयारी नगर परिषद ने शुरू कर दी है. नगर परिषद ने शहर की सभी स्ट्रीट लाइट और मिनी हाई मास्क लाइट को दुरुस्त कराने के लिए टीम का गठन किया है. तय किया गया है कि पर्व शुरू होने से पहले सभी लाइटें दुरुस्त कर दी जायेंगी, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो. नगर परिषद क्षेत्र में लगभग तीन हजार स्ट्रीट लाइट और 50 स्थानों पर मिनी हाई मास्क लाइट लगी हुई हैं. बरसात के मौसम में इनके खराब होने से लोगों को अक्सर परेशानी होती है. कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि त्योहार को ध्यान में रखते हुए प्रकाश व्यवस्था के साथ-साथ स्वच्छता पर भी विशेष जोर दिया जायेगा. जल्द ही पूजा समितियों के साथ बैठक कर उनकी जरूरतों के अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी. श्रद्धा के साथ स्वच्छता थीम पर किया जायेगा काम इस बार पूजा में “श्रद्धा के साथ स्वच्छता” थीम पर काम किया जायेगा. नगर परिषद द्वारा पूजा समितियों और आम लोगों से अपील की जायेगी कि वे पूजा के दौरान पॉलिथीन का प्रयोग न करें. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गयी है और जल्द ही इसे लागू किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है