सोनपुरवा टूटे नहर की एक माह बाद भी नहीं हुई मरम्मति

सोनपुरवा टूटे नहर की एक माह बाद भी नहीं हुई मरम्मति

By Akarsh Aniket | September 3, 2025 9:15 PM

कांडी. प्रखंड के सोनपुरवा गांव स्थित नवडीहवा टोला के सामने बायीं बांकी नहर वर्षा के पानी के दबाव से करीब 20 फीट लंबाई में टूट गयी है. नहर टूटने से पानी खेतों में फैलकर बर्बाद हो रहा है और किसानों को सिंचाई का लाभ नहीं मिल पा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि नहर करीब एक माह पूर्व ही बारिश के दबाव से टूटी थी, लेकिन अब तक इसकी मरम्मत के लिए कोई पहल नहीं की गयी है. नहर का पानी यूं ही बेकार बह रहा है, जबकि यदि यह ठीक रहती तो किसानों की फसलों के लिए बेहद सहायक साबित होती. इस नहर से महुली, पतीला, चोका और मझिगांवा सहित आसपास के गांवों के किसान लाभान्वित होते. ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से शीघ्र नहर की मरम्मत कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है