ठाकुर अनुकूल चंद्र का 138वां जन्म महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया

ठाकुर अनुकूल चंद्र का 138वां जन्म महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया

By Akarsh Aniket | November 9, 2025 9:08 PM

प्रतिनिधि, श्री बंशीधर नगर जंगीपुर स्थित लघु सिंचाई विभाग के मैदान में ठाकुर अनुकूल चंद्र का 138वां जन्म महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभात कीर्तन के साथ किया गया. इसके बाद कालीन विनती प्रार्थना, सत्यानु शरण ग्रंथ एवं नारी नीति ग्रंथ का पाठ किया गया .उसके बाद सर्व कल्याण के लिए समवेत नाम जप किया गया. संगीतांजलि कार्यक्रम में कृति सुंदरलाल, धर्मेंद्र ,धृति सुंदरलाल, बैजनाथ गुप्ता व अन्य सत्संगियों ने भक्ति मूलक भजन प्रस्तुत किये. प्रातः 10 बजे श्री बंशीधर मंदिर के प्रांगण से शोभायात्रा निकाली गयी जो मुख्य पथ से होते हुए उत्सव स्थल तक पहुंची. जिसमें श्री ठाकुर के छवि को 100 सूचित रथ पर रखा गया था. इस दौरान सूरत सिंह, शुभम सिंह के द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया .डॉ सोनालिका सोनम ने कहा कि अनुलोमबी विवाह से घर परिवार में एकता बनी रहती है. धर्म सभा कार्यक्रम में आइआइटी धनबाद के फिजिक्स प्रोफेसर रामविलास चौधरी ने कहा कि ब्रह्म मुहूर्त में स्तुति करनी चाहिए. कार्यक्रम का सफल संचालन में बृजेश तिवारी, प्रमोद चौबे ,अखिलेश दा,अरविंद कुमार, उत्कर्ष सिंह ,शंकर ठाकुर, राकेश ,राहुल ,गोविंद, धृति सुंदरलाल ,कीर्ति सुंदरलाल, अनीता सिंह, गीता सिंह ,भोला प्रसाद ,मंजू देवी ,संजू देवी ,पंकज सिंह ,राकेश ,राजेश कुमार सिंह ,सूरज दास सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है