सड़क दुर्घटना में किशोर की मौत, एक घायल
सड़क दुर्घटना में किशोर की मौत, एक घायल
गढ़वा. श्री वंशीधर नगर मार्ग पर कविसा गांव के पास गुरुवार को सड़क दुर्घटना में कोरगा निवासी सूजर कुमार भुईया (15) की की मौत हो गयी. जबकि एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान मिथलेश कुमार भुईया (16) के रूप में हुई है. उसे इलाज के लिए गढ़वा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सूरज व दिलीप बाइक से सामान लेने के लिए जा रहा था. इसी क्रम में एक अज्ञात वाहन उसकी बाइक में टक्कर मार दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने दोनों को रमना स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने सूरज को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने सूरज के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
