डोभा में डूबने से किशोर की मौत
डोभा में डूबने से किशोर की मौत
प्रतिनिधि, गढ़वा मेराल थाना क्षेत्र के धरणिया गांव निवासी शकील अहमद अंसारी के पुत्र इमरान अंसारी (14) की सोमवार को डोभा में डूबने से मौत हो गयी. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि इमरान अपने चार दोस्तों के साथ जंगल की ओर गया था. इसी दौरान एक डोभा में सभी स्नान करने लगे. उसके दोस्त स्नान के बाद डोभा से निकल गये, लेकिन इमरान उसमें डूब गया. इसके बाद उसके दोस्तों ने इसकी जानकारी इमरान के परिजनों को दी. परिजन उसे डोभा से निकालकर सदर अस्पताल ले गये, जहां से चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्ट के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
