11 साल पहले चुनाव ड्यूटी पर गया पारा शिक्षक अब तक लापता
लापता पारा शिक्षक के पिता सरकार से लगा रहे हैं मदद की गुहार
लापता पारा शिक्षक के पिता सरकार से लगा रहे हैं मदद की गुहार नंद कुमार, रंका (गढ़वा)
वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में ड्यूटी पर गये एक पारा शिक्षक बीते 11 साल से गुमशुदा हैं. जिले के बड़गड़ प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, खजुरी गांव (राजाबांध टोला) के पारा शिक्षक व राजबांध टोला निवासी मार्टिन कच्छप का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. जानकारी के अनुसार आठ अप्रैल 2014 को लोकसभा चुनाव के दौरान मार्टिन कच्छप को गढ़वा प्रखंड के जाटा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मतदान कार्य के लिए ड्यूटी पर भेजा गया था. मतदान समाप्ति के बाद वे मतदान पेटी जमा करने के लिए मेदिनीनगर (पलामू) गये थे, लेकिन इसके बाद से वे घर नहीं लौटे. मार्टिन के पिता बाबुलाल कच्छप ने बताया कि उन्होंने अपने स्तर पर हर जगह खोजबीन की, लेकिन बेटे का कोई अता-पता नहीं चला. उन्होंने तत्कालीन जिला निर्वाचन पदाधिकारी (उपायुक्त गढ़वा) को लिखित सूचना दी थी और तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलकर भी कार्रवाई की गुहार लगायी थी, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई.
मार्टिन के वृद्ध पिता बाबुलाल कच्छप और उनकी पत्नी की स्थिति अत्यंत दयनीय है. उनका एकमात्र सहारा मार्टिन ही था. बाबुलाल कच्छप ने बताया कि उन्हें आज तक किसी प्रकार की सरकारी मदद नहीं मिली है. उन्होंने सरकार से आर्थिक सहायता की गुहार लगायी है.
क्या कहते हैं पदाधिकारीगढ़वा के जिला शिक्षा अधीक्षक अनुराग मिंज ने बताया कि चुनाव ड्यूटी के दौरान पारा शिक्षक मार्टिन कच्छप के लापता होने की जानकारी विभाग को है. उन्होंने कहा कि यह मामला वरीय पदाधिकारी के स्तर पर विचाराधीन है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
