सूर्या क्लब ने जावा क्लब को 129 रन से किया पराजित

शतकीय पारी के लिए अयुष कुमार सिंह को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार मिला

By Akarsh Aniket | November 19, 2025 9:54 PM

शतकीय पारी के लिए अयुष कुमार सिंह को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार मिला प्रतिनिधि, गढ़वा जिला क्रिकेट लीग में बुधवार को रामा साहू स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में सूर्या क्रिकेट क्लब ने जावा क्रिकेट क्लब को 129 रन से पराजित किया. टॉस जीतकर सूर्या क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 285 रन का लक्ष्य खड़ा कर दिया. टीम की ओर से आयुष कुमार सिंह ने 108 रन की शतकीय पारी खेली. वहीं जिशान खान ने 95 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया. जावा क्रिकेट क्लब की ओर से नीरज कुमार ने 2 विकेट व प्रभाकर और राहुल कुमार ने 1-1 विकेट चटकाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी जावा क्रिकेट क्लब की टीम 156 रन ही बना सकी. टीम की ओर से तन्मय कुमार ने 38 रन, सत्यम कुमार ने 33 रन व शुभम कुमार ने 19 रन बनाये. सूर्या क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. मौसमदीप ने 7 ओवर में महज नौ रन देकर 3 विकेट चटकाये, हर्ष कुमार ने 2 विकेट लिए, जबकि निशांत, अरमान, मुजाहिद और आरव ने 1-1 विकेट चटकाये. शतकीय पारी खेलने के लिए आयुष को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कमेटी की उपाध्यक्ष रेखा चौबे ने दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है