कम अंक वाले विद्यार्थियों के पास 15 तक इग्नु में नामांकन का अवसर

कम अंक वाले विद्यार्थियों के पास 15 तक इग्नु में नामांकन का अवसर

By Akarsh Aniket | September 6, 2025 9:03 PM

गढ़वा. स्थानीय सूरत पांडेय डिग्री कॉलेज (इग्नु) अध्ययन केंद्र में अब कम अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं भी स्नातक पाठ्यक्रम में नामांकन ले सकते हैं. नामांकन की अंतिम तिथि 15 सितंबर निर्धारित की गयी है. यह जानकारी इग्नु अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रो अर्जुन प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि इंटर स्तर पर कम अंक प्राप्त करने वाले छात्र भी बीए एवं बीकॉम और सामान्य पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं. इग्नु द्वारा विद्यार्थियों के लिए यह विशेष अवसर उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावा स्नातकोत्तर स्तर पर इतिहास, हिन्दी, राजनीतिक विज्ञान, समाजशास्त्र और ग्राम विकास (पीजीडीआरडी डिप्लोमा कार्यक्रम) विषयों में भी 15 सितंबर तक नामांकन करा सकते हैं. किसी भी विषय से स्नातक उत्तीर्ण अथवा समकक्ष योग्यताधारी इन विषयों में प्रवेश ले सकते हैं. साथ ही पुनः पंजीकरण कार्य भी जारी है. प्रो प्रसाद ने बताया कि एनआईआरएफ (नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क) 2025 में इग्नु को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि शिक्षार्थियों की सुविधा के लिए यह विशेष अवसर उपलब्ध कराया गया है, जिसका लाभ विद्यार्थी सूरत पांडेय डिग्री कॉलेज स्थित इग्नु अध्ययन केंद्र से उठा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है