चोरी करते रंगे हाथों धराया बदमाश

चोरी करते रंगे हाथों धराया बदमाश

By Akarsh Aniket | October 29, 2025 8:46 PM

प्रतिनिधि, मझिआंव

बरडीहा थाना क्षेत्र के ओबरा गांव में एक चोर ने लगातार तीन घर का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया. हालांकि तीसरे घर में लोगों की जागरूकता से उसे रंगे हाथ पकड़ लिया गया. गिरफ्तार चोर की पहचान रेहला थाना क्षेत्र के सिगसिगी गांव निवासी धीरज कुमार चंद्रवंशी (20) के रूप में हुई है. थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने बताया कि छठ पर्व के अवसर पर बांकी नदी छठ घाट पर गांव के सभी लोग भक्ति जागरण कार्यक्रम में शामिल होने गये थे. इसी दौरान सुनसान गांव देखकर धीरज ने चोरी की योजना बनायी. उसने सबसे पहले सुरेंद्र उरांव के घर का ताला तोड़कर आभूषण और नगद राशि चोरी कर ली. इसके बाद अशर्फी मेहता के घर में घुसकर चोरी की वारदात दोहराई, लेकिन जब वह सत्येंद्र मेहता के घर का ताला तोड़ने लगा, तभी घर के लोग जाग गये और ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. इसकी सूचना तुरंत छठ घाट पर मौजूद थाना प्रभारी को दी गयी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से दो घरों में की गयी चोरी के आभूषण, नगद राशि, एक बाइक और ताला तोड़ने का औजार (लोहे का रॉड) बरामद किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि धीरज के साथ एक और युवक आया था, जो चोरी की वारदात से पहले ही घर लौट गया था. थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीणों की सतर्कता से बड़ी वारदात टल गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है