गोरखपुर में वैदिक सम्मेलन में गढ़वा के शुभम सम्मानित

गोरखपुर में वैदिक सम्मेलन में गढ़वा के शुभम सम्मानित

By Akarsh Aniket | October 30, 2025 8:04 PM

गढ़वा. श्रीपद्मवैद्यम तीर्थ वेद विद्यालय गोरखपुर में 23 से 25 अक्टूबर तक आयोजित वैदिक सम्मेलन में गढ़वा के हूर गांव निवासी राजू रंजन तिवारी के पुत्र शुभम तिवारी को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के वेद विभागाध्यक्ष प्रो उपेद्र त्रिपाठी मौजूद थे. जबकि मुख्य अतिथि के रूप में नयी दिल्ली के लाल बहादुर शास्त्री संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो मुरली मनोहर पाठक के मौजूद थे. इस कार्यक्रम में शुभम तिवारी को वेद व कर्मकांड की शिक्षा के लिए सम्मानित किया गया है. उनके अलावे भारत के अन्य वैदिक विद्वानों को भी सम्मानित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है