शराब के खिलाफ एसडीएम का कड़ा रुख, जरही में मिनी फैक्ट्री ध्वस्त

सदर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) संजय कुमार ने अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए लगातार कार्रवाई जारी है

By DEEPAK | June 27, 2025 9:25 PM

प्रतिनिधि, गढ़वा. सदर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) संजय कुमार ने अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए लगातार कार्रवाई जारी है, शुक्रवार को प्राप्त शिकायतों के आधार पर उन्होंने डंडई प्रखंड के जरही गांव में थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी के साथ मिलकर सघन सर्च अभियान एवं छापेमारी की. छापेमारी के दौरान दो अवैध शराब भट्ठियों का संचालन होते पाया गया, जिन्हें मौके पर ही ध्वस्त कर दिया गया. कार्रवाई के दौरान एक घर के बेसमेंट से शराब निर्माण की सामग्री, उपकरण और एक गैलन में निर्मित शराब बरामद की गयी. इन सभी सामग्रियों को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. एसडीएम ने डंडई थाना प्रभारी व उत्पाद विभाग को निर्देशित किया कि जरही गांव में अवैध शराब निर्माण व बिक्री पर पूरी तरह रोक लगायी जाये. उन्होंने कहा कि, शराबखोरी हमेशा से विधि व्यवस्था में बाधा बनती है. इसकी रोकथाम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. एसडीएम ने स्पष्ट कहा कि यदि किसी गांव में संगठित तरीके से अवैध शराब निर्माण या बिक्री होती पायी गयी, तो स्थानीय मुखिया और ग्राम चौकीदार की जिम्मेदारी भी तय की जायेगी. गांव में चल रही आपराधिक गतिविधियों की सूचना देना उनका भी दायित्व है. संजय कुमार ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है कि हर रविवार लगने वाले हाट-बाजार में अवैध शराब की खुलेआम बिक्री होती है, जिससे गांव में अशांति व तनाव की स्थिति बनी रहती है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अगली जांच में यह शिकायत सही पायी गयी तो संबंधित उत्पाद कर्मियों और स्थानीय पुलिस की जवाबदेही तय की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है