विज्ञान सिर्फ विषय नहीं, जीवन का हिस्सा है: वीडी राम

विज्ञान सिर्फ विषय नहीं, जीवन का हिस्सा है: वीडी राम

By Akarsh Aniket | November 14, 2025 9:18 PM

प्रतिनिधि, गढ़वा आरके पब्लिक स्कूल गढ़वा में बाल दिवस व विज्ञान प्रदर्शनी का संयुक्त आयोजन शुक्रवार को हुआ. झारखंड स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में बच्चों की प्रतिभा, वैज्ञानिक सोच और रचनात्मक अभिव्यक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम, विशिष्ट अतिथि डीडीसी पशुपतिनाथ मिश्रा, आरकेपीएस के निदेशक अलखनाथ पांडेय, नामधारी काॅलेज की प्राचार्या रीता वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की. मौके पर सांसद ने कहा कि गढ़वा जिले में शिक्षा की अलख जगाने में विद्यालय ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उन्होंने बच्चों को विज्ञान के महत्व, उसकी जीवन में भूमिका और भविष्य की संभावनाओं के बारे में बेहद सरल एवं प्रभावी तरीके से समझाया. सासंद ने कहा कि बच्चों की रचनात्मकता, मेहनत और वैज्ञानिक सोच इस बात का प्रमाण है कि हमारे जिले के बच्चे किसी से कम नहीं हैं. आज की पीढ़ी ज्ञान, तकनीक और नवाचार के साथ आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि विज्ञान केवल एक विषय नहीं, बल्कि जीवन का हिस्सा है. विज्ञान ही हमें प्रगति के मार्ग पर ले जाता है. डीडीसी पशुपतिनाथ मिश्रा ने कहा कि आज के बच्चे असाधारण कल्पनाशक्ति और अद्भुत प्रतिभा से परिपूर्ण हैं. अलखनाथ पांडे ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी का उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक चेतना का विकास, रचनात्मक सोच का विस्तार और युवा वैज्ञानिकों के रूप में तैयार करना है. प्रदर्शनी में लगभग 300 विभिन्न वैज्ञानिक मॉडल प्रस्तुत किये गये. इस अवसर पर प्रमोद कुमार झा, ठाकुर प्रसाद महतो, बिजय चौबे, प्रमोद चौबे, अनुप कुमार पांडेय, नंदलाल गुप्ता, सहेला खान, अनिता सिन्हा, गीता पांडेय, अभिलाषा तिवारी, जागृति चौबे, पूनम राय, विकास पांडेय, रौशन धर दुबे आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है