संत ठगों ने महिला से पांच थान सोने की ठगी की
संत ठगों ने महिला से पांच थान सोने की ठगी की
मझिआंव. मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर सात स्थित मझिआंव कला गांव निवासी राजेश चौधरी की पत्नी रीना देवी से संत ठगों ने पांच थान सोने के गहने ठग लिये. भुक्तभोगी महिला ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात ठगों के खिलाफ करवाई की मांग की है. भुक्तभोगी महिला ने बताया कि साधु के वेश में दो लोग मेरे घर में आये और पानी मांगा. इसके बाद एक साधु ने खाने की मांग की. इसी दौरान साधु ने बहला फुसलाकर बहु से गहने मंगवा लिये और दो साड़ी मांगकर उसमें लगभग एक दर्जन गांठ बांधकर सोने के गहने को अपने पास रख लिया और बोला कि इस साड़ी को बक्सा में रख दो और 24 घंटे के बाद इस गांठ को खोलना. महिला ने साड़ी को बक्से में रखने गयी. इसी बीच दोनों ठग साधु भाग गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
