बालू लोड ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, पिता-पुत्र की मौत, बच्ची बची

बालू लोड ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, पिता-पुत्र की मौत, बच्ची बची

By Prabhat Khabar | May 9, 2024 7:40 PM

चिनिया थाना क्षेत्र के डोल- चपकली रोड में जबलहिया के पास बालू लोड ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गयी. जबकि इस घटना में पांच साल की एक बच्ची बाल-बाल बच गयी. मिली जानकारी के अनुसार तीनो एक ही बाइक से चपकली गांव से एक शादी समारोह से हिस्सा लेकर वापस अपने घर हारादाग लौट रहे थे. इस दौरान कनहर नदी से अवैध रूप से ट्रैक्टर पर बालू लोड कर आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दिया. इससे बाइक सवार रमना के हारादाग गांव निवासी महेंद्र राम (35 साल) उसके पिता सोमनाथ राम (60 साल) एवं पांच साल की बच्ची गिर पड़े. पिता-पुत्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि ट्रैक्टर के धक्के से अलग गिरी बच्ची बाल-बाल बच गयी. जानकारी मिलने पर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना चिनिया थाना को दी. पुलिस ने घटना स्थल पहुंच कर 108 एंबुलेंस के माध्यम से शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया. पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर लिया है. वहीं परिजनों के लिखित आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. ट्रैक्टर अभिमन्यु गुप्ता का बताया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version