अबुआ आवास निर्माण में बालू संकट, समाधान की मांग
अबुआ आवास निर्माण में बालू संकट, समाधान की मांग
मझिआंव. बिहार प्रगतिशील मजदूरी यूनियन के प्रखंड संयोजक अवध बिहारी सिंह ने अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा संजय कुमार पांडेय को लिखित आवेदन देकर क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं का समाधान कराने की मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि प्रखंड क्षेत्र में लगभग 1585 लाभुकों का अबुआ आवास स्वीकृत किया गया है, जिनमें से करीब 1000 लाभुकों की राशि भी निर्गत कर दी गयी है. लेकिन बालू के अभाव में आवास निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है. वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा आवास का निर्माण नहीं कराने वाले लाभुकों के खिलाफ नोटिस भी जारी किया गया है. इससे लाभुकों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. अवध बिहारी सिंह ने कहा है कि बालू आम लोगों और लाभुकों को सरकारी चालान के मूल्य पर उपलब्ध कराया जाये, ताकि आम लोग भी सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर बालू का लाभ उठा सकें और आवास योजना का मकसद पूरा हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
