रन फॉर यूनिटी में एकता व अखंडता का संदेश
रन फॉर यूनिटी में एकता व अखंडता का संदेश
हरिहरपुर. लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर गुरुवार को हरिहरपुर ओपी पुलिस की ओर से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर ओपी प्रभारी मो नसीम के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने एकता, अखंडता और राष्ट्रीय एकजुटता का संदेश देते हुए दौड़ में हिस्सा लिया. कार्यक्रम का उद्देश्य देश की एकता और भाईचारे की भावना को सशक्त बनाना था. कार्यक्रम की शुरुआत सरदार बल्लभभाई पटेल की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी. इसके बाद ओपी परिसर से दौड़ की शुरुआत हुई, जो मुख्य बाजार, विद्यालय परिसर होते हुए पुनः ओपी परिसर में संपन्न हुई. दौड़ में शामिल पुलिसकर्मियों ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत के नारों के साथ लोगों को राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया. इस मौके पर ओपी प्रभारी मो नसीम ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर भारत की अखंडता की नींव रखी थी. आज का यह दिवस हमें उनकी उस अदम्य एकता भावना की याद दिलाता है. इस मौके पर उपस्थित पुलिस के जवान व ग्रामीणों ने भारत माता की जय और सरदार पटेल अमर रहें के जयघोष लगाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
