श्रमदान कर तीन किलोमीटर कच्ची सड़क बनायी
श्रमदान कर तीन किलोमीटर कच्ची सड़क बनायी
भंडरिया. फकीराडीह पंचायत के बसंतपुर गांव के ग्रामीणों ने श्रमदान कर तीन किलोमीटर लंबी कच्ची सड़क का निर्माण किया. बसंतपुर गांव में लगभग 20 से 25 घर हैं, जहां मुख्य रूप से आदिवासी व आदिम जनजाति समुदाय के लोग रहते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों से गांव तक पहुंचने के लिए कोई पक्की सड़क नहीं थी. बरसात के दिनों में स्थिति काफी खराब हो जाती थी. सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता था. ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार पंचायत और प्रखंड कार्यालयों का चक्कर लगाया, पर उनकी किसी ने नहीं सुनीं. ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया, विधायक और पंचायत समिति सदस्य चुनाव के वक्त तो वोट मांगने आते हैं, लेकिन उसके बाद हमारे गांव की ओर कोई झांकता तक नहीं. इस कार्य में बजरंग सिंह, अनुराग सिंह, अनिल टोप्पो, संदीप तिगा, रंजन केरकेट्टा, साहिल कुजूर, हारमोन तिर्की, आनंद केरकेट्टा, केलेस्टस एक्का आदि ने योगदान दिया. इस संबंध में फकीराडीह पंचायत के मुखिया सोहर सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से अभी तक फंड नहीं मिला है. फंड मिलते ही प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराया जायेगा. हमने जिला उपविकास आयुक्त को सड़क निर्माण से संबंधित सूची सौंप दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
