लवाही से पचौर तक सड़क खोद कर छोड़ दी, लोगों को परेशानी

लवाही से पचौर तक सड़क खोद कर छोड़ दी, लोगों को परेशानी

By Prabhat Khabar | April 27, 2024 9:32 PM

डंडई प्रखंड क्षेत्र के लवाही से पचौर गांव तक बनने वाली सड़क के शिलान्यास के करीब छह महीने बाद भी सड़क निर्माण कार्य में प्रगति नहीं है. संवेदक ने सिर्फ सड़क को खोदकर छोड़ दिया है. इसे न तो समतल किया गया है और न ही पक्की सड़क की पीच हटाकर मिट्टी बराबर कर उस पर रोलर चलाया गया है. इससे ग्रामीणों को इन दिनों आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण धनंजय पासवान, बिंदु कुमार रवि व प्रमोद सिंह सहित अन्य ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि छह महीने पहले क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लगभग तीन करोड़ की लागत वाली सड़क का शिलान्यास 4 नवंबर 2023 को किया था. शिलान्यास के बाद पचौर सहित विभिन्न गांव के लोगों में खुशी का माहौल था कि अब जर्जर सड़क से लोगों को मुक्ति मिलेगी. लेकिन छह महीना बाद भी सड़क केवल खोद कर छोड़ दी गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक की उदासीनता के कारण सड़क निर्माण ठप है. ग्रामीणों ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से मांग की है कि सड़क का निर्माण कार्य अविलंब चालू कराया जाये ताकि लोगों की आवागमन संबंधी परेशानी दूर हो सके.

कार्य शुरू कर दिया गया है : संवेदक

मामले में सड़क के संवेदक विनोद सिंह ने बताया कि खेती-बाड़ी की वजह से सड़क का निर्माण कार्य बंद था. फिलहाल कार्य शुरू कर दिया गया है. बरसात से पहले पिचिंग का कार्य कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version