मोदी के नेतृत्व में खींची जा रही विकास की लंबी लकीर

मोदी के नेतृत्व में खींची जा रही विकास की लंबी लकीर

By Prabhat Khabar | May 9, 2024 7:43 PM

भाजपा गढ़वा नगर मंडल के अध्यक्ष उमेश कश्यप के अध्यक्षता में गुरुवार को वार्ड नंबर तीन बिंद टोला व वार्ड नंबर नौ दीपवां मुहल्ला में पथ सभा का आयोजन किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से चतरा के निवर्तमान सांसद सुनील सिंह उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत में विकास की लंबी लकीर खींची जा रही है. मोदी ने गरीबों के कल्याण के लिए कई योजना चलायी है. किसानों को किसान निधि योजना देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया. एनडीए गठबंधन में मोदी प्रधानमंत्री के उम्मीदवार हैंं. लेकिन विपक्ष में पता ही नहीं चल रहा कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा. महागठबंधन सिर्फ लूट के लिए बना है. आये दिन झारखंड में नोटों का पहाड़ मिलता है. यहां के मंत्री के पीए उनके नौकर महंगी गाड़ियों पर चल रहे हैं. इसलिए आम जनता को सोचने की जरूरत है कौन आपका विकास कर सकता है. उन्होंने कहा कि वे सभी से आग्रह करने आये हैं कि 13 मई को विष्णुदयाल राम के पक्ष में मतदान करें. धन्यवाद ज्ञापन लखन गुप्ता ने किया.

उपस्थित लोग : मौके पर जिला महामंत्री संतोष दुबे, जिला उपाध्यक्ष मुरली श्याम सोनी, आजसू जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, भाजपा नेता विनय चौबे, गौरी बिंद, चंदन जायसवाल, टिंकु गुप्ता, बंधु राम, जितेंद्र चन्द्रवंशी व अजय राम उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version