दवाओं पर निर्भरता कम कर प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति अपनायें

दवाओं पर निर्भरता कम कर प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति अपनायें

By Akarsh Aniket | November 5, 2025 9:14 PM

प्रतिनिधि, गढ़वा मरहटिया गांव स्थित भगवान महावराह पीठ आश्रम परिसर में बुधवार को निःशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर धनबाद से आये प्रसिद्ध नस-नाड़ी रोग विशेषज्ञ वैद्य प्रदीप कुमार डागा ने अपनी सेवाएं दीं. शिविर में कुल 26 मरीजों का निःशुल्क परीक्षण एवं उपचार किया गया. इसमें नस-नाड़ी विकार, जोड़ दर्द, मांसपेशियों की समस्या, लकवा जैसी जटिल बीमारियों के इलाज के लिए विशेष प्राकृतिक चिकित्सा और नेचुरोपैथी थेरेपी की सुविधा उपलब्ध करायी गयी. वैद्य प्रदीप कुमार डागा ने बताया कि सही खानपान, योग, प्राकृतिक चिकित्सा और जीवनशैली में सुधार से कई गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है. उन्होंने लोगों से दवाओं पर निर्भरता कम कर प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति अपनाने की अपील की. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह के निःशुल्क चिकित्सा शिविरों से गरीब और जरूरतमंद लोगों को बहुत लाभ मिलता है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. आयोजकों ने बताया कि आगे भी इस तरह के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जायेगा ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है