विद्यार्थियों में धैर्य, दृढ़ता, विनम्रता, समय की पाबंदी व ज्ञान की ललक जरूरी : पीडीजे

बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय में विधि विभाग का हुआ उद्घाटन

By Akarsh Aniket | September 3, 2025 8:58 PM

बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय में विधि विभाग का हुआ उद्घाटन प्रतिनिधि, गढ़वा बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय परिसर में बुधवार को विधि विभाग का उद्घाटन किया गया.विधि विभाग में तीन वर्षीय और पांच वर्षीय विधि संबंधी पाठ्यक्रमों की पढ़ाई करायी जायेगी. उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गढ़वा कौशल किशोर झा थे. उनके साथ जिला एवं सत्र न्यायाधीश थ्री शिवनाथ त्रिपाठी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश-फोर आशुतोष कुमार पांडेय, एसीजेएम कुमार विपुल, सिविल जज नरेंद्र कुमार, कुलाधिपति दिनेश प्रसाद सिंह और कुलपति डॉ एमके सिंह ने संयुक्त रूप से विधि विभाग की शुरुआत की. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कौशल किशोर झा ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त करने के लिए जीवन में पांच “पी” अपनाने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी विद्यार्थी के व्यक्तित्व निर्माण के लिए धैर्य, दृढ़ता, विनम्रता, समय की पाबंदी और पैशन फॉर नॉलेज आवश्यक है. कुलाधिपति दिनेश प्रसाद सिंह ने कहा कि लंबे इंतजार के बाद परिसर में विधि शिक्षा की शुरुआत संभव हुई है. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिवनाथ त्रिपाठी ने कहा कि विधि केवल एक विषय नहीं, बल्कि समाज को दिशा देने वाला आधार है. कार्यक्रम का स्वागत भाषण कुलपति डॉ. एमके सिंह ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव प्रो. अजय भूषण प्रसाद ने दिया. इस अवसर पर विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ ललन कुमार, सीईओ सुभाष कुमार, प्रशासकीय अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है